रामपुर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),
भारतीय जनता पार्टी सराहन मंडल द्वारा तिंरगा यात्रा आयोजित की गयी, जिसमे भाजपा नेता कौल सिंह नेगी व मंडलाध्यक्ष सराहन महेन्द्र जेन विषेश रूप से उपस्तिथ रहे, इस दौरान स्थानीय जनता व पार्टी कार्यकर्ताओ ने “ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान पर की गई कड़ी जवाबी कार्रवाई और “वीर जवानों” की शौर्य गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने तथा भारतीय सेनाओं के सम्मान एवं प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व के प्रति आभार हेतु आयोजित् “तिरंगा यात्रा” में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माँ भारती के वीर जवानों के अदम्य साहस,शौर्य पराक्रम को नमन किया,,
कौल् सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा पहल का उद्देश्य सशस्त्र बलों का सम्मान करना है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है।
उन्होंने कहा की तीनों भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ के तहत पहलगाम हमले का बदला लेकर नापाक पाकिस्तान को घर में घुसकर उनके आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर शत्रु पाक को मुँहतोड़ जवाब देने का काम भारतीय सेना ने किया है हमे अपनी सेनाओ और वीर जवानो पर गर्व है,,और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।