जब एक शिक्षक की बिदाई पर बच्चों तथा शिक्षकों सहित भावुक हुए एस एम सी अध्यक्ष

0
1562

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से प्रवक्ता अंग्रेजी एवं विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य का तबादला क्या हुआ विद्यालय पूरा गमगीन हो गया। वैसे तो पंचायत के लोग विद्यालय के सभी कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं जिसका उदाहरण वह निशुल्क जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवा कर दे चुके हैं ,परंतु किसी शिक्षक की विदाई पर बच्चों तथा शिक्षकों के साथ अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि तथा एस एम सी अध्यक्ष रो पड़ेंगे ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। दरअसल हुआ यूं कि आज विद्यालय के प्रवक्ता का तबादला उनके गांव के करीब हो गया ओर उनके स्थान पर नए प्रवक्ता के आदेश भी हो गए । परंतु पिछले तीन वर्षों से विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ सम्बन्धित शिक्षक ने जिस प्रकार विद्यालय में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों से सहायता प्राप्त कर गुणात्मक शिक्षा हेतु आधारभूत सुविधाओं को सृजित किया तथा विद्यालय के सभी स्टाफ को एक परिवार के रूप में अनुशासित रखा वह एक मिसाल हैं। गौरतलब हैं कि इस विद्यालय को स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने अपना रखा हैं तथा संबंधित शिक्षक को भी पिछली सरकार के कार्यकाल में इस विद्यालय में स्थानांतरित करवाने में उनका अहम योगदान था। आज विद्यालय में संबंधित शिक्षक की विदाई में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि कैप्टन देश राज ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर , पूर्व अध्यक्ष देश राज ठाकुर तथा सदस्य सुनील कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थी अत्यंत भावक हुए । संभवतः यह भी पहला अवसर होगा जब ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं तीन तीन कार्यकाल के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्थानांतरित हुए शिक्षक को नए विद्यालय में जॉइनिंग करवाने हेतु साथ गए।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने कहा कि यद्यपि स्थानांतरण किसी भी कर्मचारी की सेवा शर्तों का अभिन्न भाग होता हैं तथापि कर्मठ एवं समर्पित शिक्षक वर्तमान परिस्थितियों में कम ही मिलते हैं जिनके स्थानांतरण होने से विकास की गति शिथिल पड़ जाती हैं ।प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस तबादले को विद्यालय के लिए गहरी क्षति बताया परंतु आशा की कि विद्यालय में कार्यरत ईमानदार एवं कर्मठ शिक्षक गुणात्मक शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में विद्यालय द्वारा विगत वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों को निरंतर जारी रखेंगे। इस मांगोलंपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित शिक्षक ने सभी अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, एस एम सी अध्यक्ष तथा सभी स्टाफ साथियों तथा बच्चों का इस सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यद्यपि उन्होंने केवल अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया तथापि समाज द्वारा मिला यह सम्मान उनके जीवक का अविस्मरणीय पल होगा तथा भविष्य में जब भी कभी अवसर मिला वह पुनः इस विद्यालय में सेवाएं देना पसंद करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here