ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर
हमीरपुर मानवता को शर्मसार करने वाली एक हिला देने वाली घटना सामने आई है हिमाचल प्रदेश के भोटा क्षेत्र से… जहां एक 35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के साथ न केवल बलात्कार किया, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी की।घटना शनिवार रात की है, जब महिला अपने रिश्तेदार के घर से लौटते हुए भोटा बस अड्डे पर उतरी थी। महिला टैक्सी की तलाश में थी, तभी एक युवक स्कूटी पर उसके पास आया और कहा कि वह जाहू की ओर जा रहा है और उसे घर छोड़ देगा।आरोपी युवक महिला को सुनसान जंगल में ले गया… जहां उसके साथ बलात्कार किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल महिला पूरी रात जंगल में मदद के लिए चिल्लाती रही, किसी तरह हिम्मत जुटाकर महिला रात करीब डेढ़ बजे जंगल से निकलकर भोटा कस्बे में पहुंची… और पुलिस को सारी घटना बताई।SP भगत सिंह ठाकुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को उसी जंगल से गिरफ्तार कर लिया ।