शिरगुल देवता बैसाखी मेले की समीक्षा बैठक और सम्मान समारोह

0
687

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

शिरगुल देवता बैसाखी मेले के सफल आयोजन के उपरांत आज अम्बेडकर भवन, राजगढ़ में समीक्षा बैठक और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. राजगढ़ एवं मेला समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी समितियों, उपसमितियों और मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।बैठक के दौरान मेले से जुड़ी गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और भविष्य में आयोजन को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए। एस डी एम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि सभी सदस्यों की टीम भावना, सहयोग और निष्ठा के चलते यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है। समारोह में समाजसेवी अरुण ठाकुर, रतन हाब्बी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेले की सफलता के लिए एस.डी.एम. राजकुमार ठाकुर और तहसीलदार उमेश शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें व पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सम्मानित सदस्यों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी, नायब तहसीलदार (राजगढ़ व पझोता), पार्षद सुनीता चौहान, बीएमओ डॉ. उपासना शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मानसी शर्मा सहित सभी समितियों एवं उपसमितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here