ऊना में गौशाला में बंधे पशु के साथ शर्मनाक हरकत, युवक गिरफ्तार।

0
529

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना।

ऊना जनपद के पंडोगा गांव से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय युवक पर गौशाला में बंधी गाय के साथ अशोभनीय कृत्य करने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 7 के निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पशु मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित पशु के मालिक ने रोजाना की तरह जब गौशाला का रुख किया, तो उसने राकेश को संदिग्ध अवस्था में वहां से भागते हुए देखा। शक के आधार पर जब गौशाला के अंदर जाकर स्थिति को जांचा गया, तो गाय के साथ दुर्व्यवहार के संकेत मिले। इसके बाद परिजनों और गांव के उपप्रधान को सूचित किया गया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी सुनील संख्यान की अगुआई में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और आवश्यक मेडिकल जांचें भी करवाई गईं, जिसमें आरोपी और पशु दोनों शामिल थे।डीएसपी हरोली मोहन रावत ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।पुलिस की ओर से यह भी पुष्टि की गई है कि आरोपी अविवाहित है और खेती-बाड़ी का कार्य करता है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here