हिमाचल प्रदेश: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 मई तक हो सकते हैं घोषित

0
265

ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि दोनों कक्षाओं के परिणाम प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं और संकलन व सत्यापन कार्य तेजी से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अगर सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो गईं, तो 15 मई तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।कक्षा 12 की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित हुई थीं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कुछ दिन बाद समाप्त हुईं। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब डिजिटल संकलन व अंतिम समीक्षा का कार्य प्रगति पर है।डॉ. शर्मा ने बताया कि त्रुटिहीन और सटीक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण भी किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org पर अपलोड किए जाएंगे, जहां छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here