CBSE 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

0
360

ब्यूरो रिपोर्ट।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 16,92,794 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए। इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.41% अधिक है।छात्र अपना परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर या DigiLocker और UMANG जैसे डिजिटल प्लेटफार्म्स पर देख सकते हैं।लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.64% की सफलता दर हासिल की, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.70% रहा। खास बात यह रही कि ट्रांसजेंडर छात्रों का परिणाम 100% रहा।इस बार स्कूलों और परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। वर्ष 2024 में जहां 18,417 स्कूल पंजीकृत थे, वहीं 2025 में यह संख्या 19,299 हो गई। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 7,126 से बढ़कर 7,330 हो गई है।क्षेत्रीय प्रदर्शन की बात करें तो, विजयवाड़ा क्षेत्र ने 99.60% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टॉप किया, इसके बाद त्रिवेंद्रम (99.32%) और चेन्नई (98.47%) का स्थान रहा। राजधानी दिल्ली के भी दोनों क्षेत्र—दिल्ली पश्चिम (95.34%) और दिल्ली पूर्व (95.06%)—ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।वहीं दूसरी ओर, प्रयागराज क्षेत्र ने 79.53% के साथ सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया। नोएडा (81.29%), भोपाल (82.46%) और पटना (82.86%) जैसे क्षेत्र भी अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन करने वालों में रहे।दिल्ली पूर्व क्षेत्र में कुल 1,80,162 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1,79,422 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 1,79,551 सफल रहे, जिससे क्षेत्र का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.06% रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here