ब्यूरो रिपोर्ट
हमीरपुर जिले के भरोबड़ के पास स्थित कुनाह खड्ड से एक दुखद खबर सामने आई है। शनिवार को 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार के डूबने का मामला सामने आया है। युवक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गया था, लेकिन नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।युवक के दोस्तों और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तलाशने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। तब से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने दी थी, और पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।