“मनाली में चिट्टा तस्करी करते पकड़े गए युवक-युवती, 7.450 ग्राम चिट्टा बरामद”

0
433

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू मनाली

मनाली से सटे क्लाथ क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के आरोप में दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक पंजाब का है, जबकि युवती मंडी जिले की रहने वाली है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनाली के क्लाथ क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ के दौरान शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 7.450 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रोमिला (23) निवासी जिला मंडी और गगन दीप सिंह (26) पुत्र भूपेंद्र, निवासी सर्राफा बाजार, तहसील अमलोह, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रूप में की गई है।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here