पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने पहलगांव आतंकी घटना पर जताया गहरा शोक

0
488

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुई कायराना आतंकी घटना पर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं और देश की एकता व अखंडता को चुनौती देती हैं। विधायक रीना कश्यप ने कहा कि धर्म देखकर लोगों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है, जो किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here