राहुल गांधी का बयान राष्ट्रविरोधी और लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान : रीना कश्यप

0
569

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश की धरती पर भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं और चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाकर देश को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने की साजिश रची है। रीना कश्यप ने कहा कि जब देश का चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और दुनियाभर में उसकी सराहना हो रही है, ऐसे समय में राहुल गांधी द्वारा उस पर सवाल खड़ा करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश में भारत की नकारात्मक छवि प्रस्तुत की हो। यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी अब देश में जनता का विश्वास खो चुकी है और अब विदेशों में जाकर भारत की संस्थाओं को बदनाम करने की रणनीति पर काम कर रही है। रीना कश्यप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार वैश्विक मंचों पर सम्मान प्राप्त कर रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस नेता का यह बयान देश की प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने बयान को वापस लेना चाहिए। भारत की संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here