नाहन में मनाया जायेगा अम्बेडकर जयंती समारोह

0
258

दलित शोषण मुक्ति मंच जिला कमेटी सिरमौर के वरिष्ठ सदस्य , राजेश तोमर , मुकेश चौहान, और अनिता ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की ,14 अप्रैल को नाहन में समस्त प्रगतिशील संगठनों के संयुक्त मंच के दवारा जिला स्तरीय अम्बेडकर जयंती उत्सव मनाया जा रहा है । अंबेडकर जयंती समारोह में बाबा साहब अम्बेडकर के देश के हर वर्गके लिए किये गये उनके योगदान को याद किया जायेगा । इस जयंती समारोह में प्रतियोगिताओं के तीसरे संस्करण का आयोजन भी किया जायेगा , गत वर्ष ये प्रतियोगिता एटर्नल विश्विद्यालय बरू साहिब में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में प्रश्नौत्री लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप अम्बेडकर के जीवन पर आधारित होंगे , भाषण प्रतियोगिता समानता के संघर्ष में अम्बेडकर की भूमिका, मेहंदी और नशे के खिलाफ चित्रकला प्रतियोगिता जिसमे ,जूनियर , सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता में अभी तक 70 के करीब प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है जिसकी। तारीख 12 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है । प्रतियोगिता में नगद पुरस्कारों के साथ ट्रॉफी सर्टिफिकेट और सभी प्रतिभागियों के लिए पार्टिसिपेशन प्राइज रखे गये है। लिखित परिक्षा , चित्रकला और मेहंदी का आयोजन सुबह 9 बजे हिन्दु आश्रम हाल में किया जा रहे है। इस अम्बेडकर जयंती समारोह में दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ विक्रम सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर सिंह विशेष अतिथि और दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य सह संयोजक आशीष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here