सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के जोगेंद्र तोमर नायब तहसीलदार पदोन्नत हुए

0
315

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के जोगेंद्र तोमर नायब तहसीलदार पदोन्नत हुए। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय शिमला -02 में अपना कार्यभार संभाल लिया है। जोगेंद्र तोमर ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि जोगेंद्र तोमर पुत्र नैन सिंह तोमर ग्राम शावड़ी (कफोटा), तहसील कमरऊ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला शावगा कांडों से की। उसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफ़ोटा से 10 वीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला से 12वीं उत्तीर्ण की। उसके बाद स्नातक शिक्षा IGNOU से प्राप्त की। तत्पश्चात राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर सिलेक्ट हुए। सेटलमेंट विभाग में वर्ष 2010 तक सेवाएं दी। उसके बाद वर्ष 2012 में कुसुम्पटी तबादला हुआ और दिसंबर 2017 में यहां से पदोन्नति होकर कानूनगो के पद पर पहुंचे। उसके बाद कानूनगो शिमला शहरी सेवाएं दी। वर्ष 2024 वाकनाघाट घाट तबादला हुआ। उसके बाद 20 मार्च 2025 को नायब तहसीलदार पदोन्नति हुए और 21 मार्च को शिमला मंडलायुक्त कार्यालय में ज्वाइनिंग ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here