शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चला हुआ है। शुक्रवार को बजट सत्र की 9 वीं बैठक हुई। बजट सत्र के 9 वें दिन सांध्यकालीन महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के छात्रों सदन की कार्रवाई देखी। बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही देखने इवनिंग कॉलेज से आए इन बच्चों ने दोपहर बाद सदन की कार्यवाही देखी. इसके बाद सदन के बाहर मीडिया कर्मियों से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस अवसर को देने में विधानसभा अध्यक्ष और स्कूल के प्राचार्य व विभाग के शिक्षकों की बड़ी भूमिका रही है. जिस वजह से हमें किताबों के साथ वास्तविक रूप में विधायी कार्यों को नजदीक से देखने और जानने का मौका मिला. छात्रों ने आगे बताया कि वह पहली बार हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही को देखने यहां आए थे। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों को किसी मुद्दे पर कैसे बहस सदन में होती है इसे देखा. अपने कॉलेज से 30 से 40 बच्चों को लेकर झारखंड विधानसभा पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि सदन की कार्यवाही देखने से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा. आमतौर पर यह बच्चे किताबों में विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के बारे में पढ़ते हैं मगर जब इसे नजदीक से इन्होंने देखा तो यह पता चला कि कैसे हमारा लोकतांत्रिक व्यवस्था चलती है और कैसे सदन में बहस के बाद पारित किया जाता है |

