चंबा : इंदिरा गांधी की 105वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना भूली भरमौर कांग्रेस कमेटी

0
570

चंबा (ओपी शर्मा/सब एडिटर),

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 105वीं पुण्यतिथि को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर श्रद्धांजलि देना भूल गई है । यहां पर इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर किसी भी तरह का श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन नहीं किया गया है। आपको बता दें कि आज देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं पुण्यतिथि पर हर जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो वहीं पर भरमौर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कहीं भी श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई। इस विषय पर जब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष भजन ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस वक्त समय भरमौर से बाहर हैं तो वहीं पर पूर्व वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी बाहर गए हुए हैं। लिहाजा इस वजह से भरमौर में श्रद्धांजलि अर्पित नहीं कर पाए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार निर्वाचन क्षेत्र भरमौर से कांग्रेस की ओर से 5 प्रत्याशियों द्वारा आवेदन दर्ज किया गया था। लेकिन जिस इंदिरा गांधी ने कांग्रेस को इतनी मजबूत स्थिति में पहुंचा कर प्रधानमंत्री बनी। उसी आदर्श इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भरमौल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि देना भूल गए हैं। चाहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हो चाहे युवा कांग्रेस कांग्रेस सेवादल छात्र संगठन एनएसयूआई महिला कांग्रेस किसी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करना मुनासिब नहीं समझा है । लिहाजा कयास लगाएजा रहे हैं कि इस तरह से चलता रहा तो भरमौर में कांग्रेसी किस तरह लंबे समय तक टिक पाएंगी। जबकि कांग्रेस की ओर से इस बार 5 प्रत्याशीयों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। लेकिन किसी भी आवेदककर्ता ने आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना तक उचित नहीं समझा। वही ब्लॉक कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों द्वारा यहां पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन नहीं करवा पाना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here