निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित एक व्याख्यान में, राजगढ़ पुलिस विभाग के यातायात प्रभारी कुलवंत सिंह ने सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक सिग्नल्स, यातायात नियमों, और रोड साइन्स के महत्व के बारे में बताया।इसके अलावा, उन्होंने दुर्घटनाओं से बचाव, घायल व्यक्ति को प्रथमिक उपचार देने, मोटर व्हीकल एक्ट, और सड़क पर चलते यात्रियों के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी भी दी और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया।संयोजक विपिन ठाकुर ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की जानकारी वाली कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर डॉ शिव भारद्वाज और डॉ शशि किरण भी उपस्थित रहे।