निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़
पच्छाद युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में चिट्टे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि प्रदेश के साथ-साथ पच्छाद और राजगढ़ क्षेत्र भी चिट्टे की मार से अछूते नहीं रह गए हैं और कई युवा इसकी ओवरडोज से जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने दीयुवा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने उप मंडला अधिकारी राजगढ़ राजकुमार ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र में अफीम, चिट्टा और नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की मांग की गई है। युवा कांग्रेस ने आज प्रशासन के समक्ष इस गंभीर समस्या को उठाया है और प्रशासन के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को बचाने का कार्य करने का वादा किया ।प्रतिनिधिमंडल में रामकृष्ण ठाकुर पूर्व महासचिव शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस, चंद्र मोहन शर्मा, निखिल ठाकुर, शुभम तोमर सुभाष सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।