पच्छाद युवा कांग्रेस चिट्टे के विरुद्ध चलाएगा अभियान: विक्रम ठाकुर

0
1226

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़

पच्छाद युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में चिट्टे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि प्रदेश के साथ-साथ पच्छाद और राजगढ़ क्षेत्र भी चिट्टे की मार से अछूते नहीं रह गए हैं और कई युवा इसकी ओवरडोज से जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने दीयुवा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने उप मंडला अधिकारी राजगढ़ राजकुमार ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र में अफीम, चिट्टा और नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की मांग की गई है। युवा कांग्रेस ने आज प्रशासन के समक्ष इस गंभीर समस्या को उठाया है और प्रशासन के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को बचाने का कार्य करने का वादा किया ।प्रतिनिधिमंडल में रामकृष्ण ठाकुर पूर्व महासचिव शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस, चंद्र मोहन शर्मा, निखिल ठाकुर, शुभम तोमर सुभाष सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here