जिला बाल कल्याण समिति शिमला ने बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह का किया निरीक्षण

0
573

न्यूरो रिपोर्ट, शिमला ,

17 फरवरी को जिला बाल कल्याण समिति शिमला की अध्य़क्ष संतोष शर्मा व समिति के सदस्य निधि चैहान , किरण बाला ने बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल भी मौजूद रहीं। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति शिमला की अध्य़क्ष संतोष शर्मा ने शिशु गृह के बच्चों के साथ स्नेहिल वार्तालाप किया। उन्होनें इस दौरान बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह स्टाफ के सदस्यों से बच्चो उनके सदस्य कार्य के प्रति तत्पर रहेंगे । मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने जो निराश्रित बच्चों को सहारा दिया है और उन्हे चिल्ड्न आॅफ द स्टेट का दर्जा दिया है उससे निस्हाय बच्चे स्वयं को निराश्रित न सम-हजयकर साहसी
बन गए हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने इन बचों को अपनाया है। प्रदेश सरकार ने बच्चो के उत्थान के लिए विशेष तौर पर सुखआश्रय योजना भी चलाई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। उन्होनें इस दौरान बाल आश्रम परिसर के अन्न भंडार, पुस्तकालय, डाॅरमेटरी, सिक रूम,टाॅयलेट इत्यादि का निरीक्षण किया। संतोष शर्मा ने जिला बाल कल्याण समिति शिमला के अध्य़क्ष पद अपना पदभार संभाल लिया है और उनके साथ नवनिर्वाचित सदस्य किरण शर्मा, किरण बाला
और उषा राठौर ने भी अपना पदभार संभाल लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here