आल बैंकस इलेवन के नाम रही तृतीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

0
1012

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

राजगढ़ में अराजपत्रित कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित तृतीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आल बैंकस इलेवन के नाम रही | फाइनल में आल बैंकस इलेवन ने नगर पंचायत व प्रेस सयुंक्त टीम को 9 विकेट से पराजित किया। समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक शर्मा, अजय चौहान व विक्रम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अराजपत्रित कर्मचारी संघ को कर्मचारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | उन्होंने कहा कि वर्ष भर कर्मचारी अलग अलग परिस्थितियों में कार्य करते है और इस तरह के आयोजन से उनका जहाँ मनोरंजन होता है वहीं फिट रहने की प्रेरणा भी मिलती है | फाईनल मुकाबला आल बैंकस इलेवन व् नगर पंचायत व प्रेस सयुंक्त टीम के मध्य खेला गया | नगर पंचायत प्रेस टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 43 रन बनाये | टीम के लिए नील कमल ने 11 , राजुकमार ने 9 व् मोहन लाल ने 8 रण बनाये | बैंक्स इलेवन के लिए शीतल ने 3 विकेट झटके | बैंक्स इलेवन ने लक्ष्य को विजय की 9 गेंद में 28 रनों की शानदार पारी के बदोलत 2 ओवर 4 गेंदों में ही प्राप्त कर लिया और ट्राफी अपने नाम की | पुरे टूर्नामेंट में आल राउंड प्रदर्शन करने वाले आल बैंकस इलेवन टीम के विजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया | राजेश को बेस्ट बालर व अमित को बेस्ट विकेट कीपर चुना गया। फाईनल मुकाबले में बैंक्स इलेवन के शीतल मैन आफ द मैच रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here