मंडी : जोनल अस्पताल अस्पताल में पुलिस हिरासत से भागा चिट्टा तस्कर

0
483

मंडी (नितेश सैनी),

मंडी पुलिस जहां नशा के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, तो कुछ नशा तस्कर अब पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही मामला उस समय मंडी में देखने को मिला जब मंडी पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए 3 आरोपीयों में से 2 आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया। यहां जांच के दौरान एक आरोपी ने भागने की कोशिश की परन्तु वह नाकाम रहा। महज चंद ही मिनट में आरोपी को अस्पताल परिसर में पकड़ लिया गया।

मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। जब आरोपियों के स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था। थोड़ी देर अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के भागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी भागने का प्रयास कर रहा है और इस दौरान लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ी है।

बता दें कि हाल ही में मंडी पुलिस ने तीन आरोपियों को पधियूं गांव से 22.3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया | इन तीनों को ही चिट्टे के सेवन की लत भी है | पुलिस की हिरासत में जब इन्हें चिट्टा नहीं मिला तो इनकी तबीयत बिगड़ने लग गई | दो आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के लिए जोनल हास्पिटल मंडी ले जाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here