राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू मे आपदा प्रबंधन क्लब के द्वारा आपदा पर सेमिनार का आयोजन

0
525

राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू मे आपदा प्रबंधन क्लब के द्वारा आपदा पर सेमिनार का आयोजनकिया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन क्लब के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेंले में लगी आपदा प्रबंधन क्लब की प्रदर्शनी में ले जाया गया। आपदा प्रबंधन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार ने बताया 14वीं वाहिनी नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स जसपुर (नूरपुर) जिला कांगड़ा के द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गईं हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के इंस्पेक्टर डैनी कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में तथा आपदा से बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कांस्टेबल महेंद्र सिंह तथा सुभाष कुमार ने आपदा प्रबंधन के उपकरण जैसे लकड़ी काटने के तरीके, वाहन को निकालने के अलग-अलग तरीके, स्पेस एयर लिफ्टिंग बैग , डीप डेयरिंग सेट पानी से संबंधित, सेल्फ बिलिंग कन्टेंट ( जहरीली गैसों से बचने के लिए) बिजली से संबंधित( एमरजैंसी एजेंसी लाइट) मनुष्य को बचाने के (कोमे एलोग मशीन) के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। यह जानकारी व्यावहारिक रूप से दी गई। आपदा प्रबंधन क्लब के विद्यार्थियों ने प्रश्न भी पूछे उनका व्यावहारिक रूप से उत्तर दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार ने लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों से आवाह्नन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आपदा प्रबंधन क्लब के 20 विद्यार्थी शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here