भूगर्भ- वैज्ञानिकों की टीम करेगी राष्ट्रीय राजमार्ग नाहन से कुमारहट्टी तक का भूस्खलन सर्वेक्षण- एल. आर वर्मा

0
444

नाहन: हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिमला के निर्देशानुसार आज मंगलवार को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग, चंडीगढ़ की दो सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, सिरमौर एल. आर. वर्मा के साथ बैठक की।
इस भूवैज्ञानिक टीम का नेतृत्व वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक, डब्ल्यू. कोरमे कर रहे हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि सरकार के दिशा- निर्देशों अनुसार गत वर्ष एवं इस वर्ष मानसून ऋतु के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग, 907-ए नाहन से कुमारहट्टी तक विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की गतिविधियां देखी गई है। उन्होंने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की इस टीम के द्वारा जिला सिरमौर के इन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा व इसके साथ ही इसके समाधान हेतु प्रगति रिपोर्ट भी सरकार को भूवैज्ञानिक टीम द्वारा आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह बताया कि इस टीम के साथ नोडल-अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय, नाहन से सूर्यकांत सेमवाल, उप- मंडल अधिकारी (राष्ट्रीय राजमार्ग) को आदेश दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर से जिला समन्वयक, राजन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here