नाथपा झाकड़ी परियोजना में आंतर प्रोजेक्ट बॉलीवॉल प्रतियोगिता शुरू

0
411


4 परियोजनाओं की टीमों के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर।: 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना में आंतर बॉलीवॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 4 परियोजनाओं की टीमों के खिलाड़ी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एनजेएचपीएस की टीम ने सीएचक्यू की टीम को हराकर जीत अपने नाम की। दूसरे मुकाबले में आरएचपीएस की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर मैच जीता। तीसरे मैच में आरएचपीएस की टीम ने एनजेएचपीएस की टीम को पराजित किया व दिन के आखिरी मुकाबले में सीएचक्यू की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर जीत हासिल की। सभी प्रतियोगियों ने खेल भावना, उत्साह और टीमवर्क की अदभुत मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं और साथ ही फिटनेस व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं। एनजेएचपीएस हमेशा से खेलों के महत्व को प्राथमिकता देता आया है और आगे भी ऐसे ही कर्मचारियों के लिए खेलों का आयोजन करने के लिए तत्पर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here