श्री रेणुका जी, हेमंत चौहान: राजकीय महाविद्यालय संगडाह, सिरमौर में एन सी सी इकाई द्वारा प्रातः सत्र में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे एन सी सी के कैडेट्स ने संगड़ाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूंठधार (मन्दिर परिसर एवं वन क्षेत्र) में सफाई की. इसके उपरांत दोपहर के सत्र में इकाई द्वारा “स्वच्छता लक्षित इकाई” के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान पी एम् सुरक्षा बीमा/पी एम् जीवन ज्योति बीमा योजना प्रति छात्रों को जागरूक करने और जानकारी देने हेतु एक जागरूकता दिवस का आयोजन एन एन सी सी की प्रभारी प्रो कविता चौहान के योग्य नेतृत्व में किया गया. इस दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में खंड चिकित्सा शिक्षक श्री चमन लाल सोनी जी,और विकाश नेगी (फार्मेसी ऑफिसर) उपस्थित हुए. सोनी जी ने विस्तार से सुरक्षा बीमा के लाभों और इसके महत्व पर अपने विचार रखे और छात्रों के प्रश्नों के संतोष जनक उत्त्तर दिए. इस जागरूकता दिवस पर एन सी सी के 51 छात्रों ने भाग लिया.