कृषि उपज मंडी समिति शिमला & किनौर तथा नगर निगम शिमला ने स्युंक्त रूप से चलाया एक दिवसीय सफाई अभियान ।

0
492


शिमला – कृषि उपज मंडी समिति शिमला & कीनौर के अंतर्गत राजधानी शिमला की ढली सब्जी मंडी में वीरवार को मंडी समिति तथा नगर निगम शिमला के स्युंकत तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस स्वच्छता अभियान में कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों, कमीशन एजेंट तथा नगर निगम के लगभग 100 सदस्यों ने शिरकत की । भारी बारिश के बाबजूद सभी ने बढ़ चढ़कर इस सफाई अभियान में अपना हाथ बंटाया तथा आस पास फैली हुई गंदगी का उन्मूलन किया । इस अभियान में नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर रजनीश बरार मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी मंडी समिति के सचिव पवन कुमार सैनी ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here