शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
आज राजकीय महाविद्यालय संजौली में भूगोल विभाग द्वारा “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत की अंतरिक्ष के क्षेत्र की उपलब्धियों एवम चुनौतियों के बारे में जानकारी सांझा करना था। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर भारती भागड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया , जिसमें भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो॰ मोना शर्मा, डॉ॰ ख्याल चंद और डॉ॰ आदर्श शर्मा उपस्थित रहे । इस उपलक्ष्य पर भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें बी॰ ॰ के प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय वर्ष के छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कुल छ: टीमों ने भाग लिया। जिसमें टीम “गिरी” विजेता रही जिसके सदस्य रितिका चौहान, रोहित व चुन्नी लाल रहे ।