शिमला : रामपुर उपमंडल के समेज गाँव में बंद हुआ सर्च ऑपरेशन

0
524

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल के समेज गाँव में चल रहा सर्च अभियान अब 21 दिन बाद स्थानीय लोगों की सहमति से बंद कर दिया गया है। अब केवल सतलुज नदी के आसपास लोगों की तलाश की जाएगी । जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को प्रशासन ओर सर्च टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया।  लेकिन प्रशासन ने बताया है कि अभी यह सर्च ऑपरेशन सतलुज नदी किनारे किया जाएगा ओर उन्होंने बताया कि अब भई लोगों को अपनों के मिलने की उम्मीद है । मिली जानकारी के अनुसार समेज गाँव मे आए फ्लैश फ़्लड के बाद यहाँ कुल 36 लोग बह गए थे । गौरतलब है कि शिमला के रामपुर के झाखड़ी के समेग गांव के ऊपर श्रीखंड की पहाड़ियों में बादल फटा था और यहां पर नीचे गांव में बाढ़ आ गई थी. इस फ्लैश फ्लड में समेज गांव का नामोनिशान मिट गया था. 31 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू में करीब 53 लोग लापता हुए थे, जिनमें से 24 लोगों की मौत हुई और शवों को बरामद कर लिया गया था.

समेज बाढ़ प्रभावितों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा दिया गया, जो आज की महंगाई में कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गत वर्ष की तर्ज पर इन परिवारों को सात लाख प्रति मकान देने की कृपा करें। इसके अलावा पशुओं और बागवानी पौधों का जायज मुआवजा दिया जाए। सर्च ऑपरेशन में जुटे केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों का पंचायत के प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने बेहतरीन काम करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने एक अगस्त को मौके पर रहकर पूरे अभियान को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here