धूमधाम से मनाया जायेगा 17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव – दिनेश सेन

0
639

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),

सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सूत्रधार भवन के कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बतलाया कि सूत्रधार कला संगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी मल्हार उत्सव का आयोजन किया जायेगा । ये 17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव 28 अगस्त 2024 बुधवार को अटल सदन के विशाल सभागार में सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में वर्षा ऋतू पर आधारित सदाबहार गीतों की रंगारंग गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी । कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के कलाकारों सहित अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारा विदुषी निधि नारंग (अम्बाला) की विशेष प्रस्तुतियां रहेगी । इस कार्यक्रम में विदुषी निधि नारंग के साथ प्रवीन राठी, सुधीर शर्मा, वेवेल शर्मा व सुरेन्द्र शैरी संगत करेंगे । यह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव” सभी कला प्रेमियों व आम जनमानस के स्वस्थ मनोरंजन के लिए निशुल्क रहेगा । गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम के अंतर्गत सूत्रधार भवन में वर्ष 2005 से सूत्रधार संगीत व नृत्य अकादमी निरंतर रूप से चल रही है । सूत्रधार संगीत व नृत्य अकादमी के माध्यम से पं० विद्या सागर के सानिध्य में अब तक हजारों प्रशिक्षुओं ने यहाँ से संगीत व नृत्य की शिक्षा ग्रहण की है और कुल्लू जनपद के अधिकतर विद्यालयों में संगीत व नृत्य शिक्षकों के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे है । बैठक में संस्था के संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद, अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव प्रदीप कपूर, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल व संजय, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here