सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ आईएमए के साथ एकजुटता में खड़ा

0
557

संंगड़ाह (हेमंत चौहान),
हिमाचल प्रदेश सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। एक युवा स्नातकोत्तर छात्रा की हिंसा एवं रेप जैसी अमानवीय घटना में मौत हो गई जिससे पूरे भारत में स्वास्थ्य समुदाय में व्यापक निंदा हुई है। सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तोमर ने इस अमानवीय कृत्य और हत्या की कड़ी निंदा की और पीड़िता के परिवार मित्रों एवं सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। संघ ने भारतीय चिकित्सा संघ आई एम ए के साथ एकजुटता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर सलाखों के पीछे डाला जाए। स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए संघ ने देश भर में स्वास्थ्य संस्थानों में अपर्याप्त सुरक्षा उपायों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए। सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ ने सरकार से स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here