राजगढ़ क्षेत्र की रंजना चंदेल का दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्रवेश

0
3971

राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट),

राजगढ़ की रंजना चंदेल ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) की परीक्षा उतीर्ण करके दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में प्रवेश पाया है | जानकारी के अनुसार रंजना ने ये परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में उतीर्ण की है | बेटी की इस सफलता से परिवार वाले बहुत खुश हैं | जानकारी के मुताबिक रंजना चंदेल उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत ठौड़ निवाड़ के गाँव रेहड़ी गुसान की रहने वाली है | रंजना के पिता खजान सिंह चंदेल जिनका निधन हो चुका है और माता सत्या चंदेल गृहणी है | रंजना ने अपनी दसवीं की पढ़ाई राजकीय उच्च विद्यालय ठौड़ निवाड़ से की है और बारहवीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से की है | बारहवीं की पढ़ाई के बाद अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए दिन रात मेहनत करके रंजना ने ये परीक्षा पास की है | वहीं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, अध्यापकों और बड़े भाई सुनील ठाकुर को दिया है | रंजना ने सभी को यही संदेश दिया है कि खूब मेहनत करें और कभी भी उम्मीद मत छोड़ें | अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मन लगा कर पढ़ाई करें, सफलता एक दिन अवश्य मिलती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here