राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

0
774

किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),

रविवार को राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की त्रैमासिक राज्य स्तरीय बैठक किन्नौर जिला मुख्यालय के जिला प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपियो में बड़े ही हर्षोल्लास से प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा नन्द शास्त्री की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य प्रधान चमन लाल शर्मा और विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा० जय चंद की उपस्थिति में समपन्न हुई | जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के लगभग अस्सी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंच कर इस बैठक में भाग लेकर इसको सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया | संगठन की शक्ति में अपना विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रों व सी० एण्ड वी० अध्यापकों से सम्बन्धित अनेक ज्वलंत मुद्दों एवम समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा इन सब को प्रदेश सरकार के माध्यम से पूरा करवाने के लिए शिक्षा विभाग के समक्ष रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक से बैठक लेकर चर्चा परिचर्चा कर उचित समाधान करवाकर सरकार के ध्यानार्थ भिजवाने का निर्णय भी लिया गया।

इसमें प्रमुख सी० एण्ड वी० अध्यापक वर्ग को बीस साल का सेवाकाल पूरा करने के उपरांत मिलने वाली दो विशेष वेतन वृद्धि की समयावधि पन्द्रह वर्ष करने की अपील की गई ताकि देर से नौकरी मिलने के कारण कम समयावधि के कारण जो अध्यापक इस लाभ से वंचित रह रहे हैं, उन्हें भी लाभ मिल सके। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को देय डी० ए० की किस्त जो अभी नहीं मिला है, उसे सरकार से जल्दी देने की भी अपील पुरजोर से उठाई गई। इसके साथ प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को शीघ्रातिशीघ्र 4-9-14 का लम्बित लाभ भी सरकार से तुरंत देने का आग्रह किया। संघ ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हितैषी है और सरकार अवश्य ही संगठन की मांगों को कर्मचारी हित में पूरी करेगी।

संगठन ने शीघ्रातिशीघ्र माननीय मुख्यमंत्री जी से तथा शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव महोदय जी से मिलने का समय भी लेने का निर्णय लिया है ताकि व्यक्तिगत रूप से संगठन की समस्याओं से अवगत करवाकर इन के उचित समाधान हेतु निवेदन कर सके। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान दीप राम चंदेल, जिला प्रधान हमीरपुर सुरेन्द्र कुमार, जिला प्रधान बिलासपुर रवि कान्त, जिला कांगड़ा प्रधान गुरदयाल, महिला मोर्चा प्रधान सपना, सुमन, सोनिया, सरिता, पवना, कमलेश तथा जिला प्रधान किन्नौर किरन विष्ट तथा जिला किन्नौर की समस्त जिला कार्यकारिणी और आचार्य पवन, आचार्य अजय, पवन परमार, धर्मपाल, होशियार सिंह, श्याम लाल, संजीव, संदीप, भागमल, किशोरी लाल, मनोहर, मनोज, पंकज, दीपक, शैलजा, महेन्द्र, गौरीशंकर, सूर्या, सुरजीत, चन्द्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here