राजकीय महाविद्यालय सराहां में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

0
192

महाविद्यालय की वेबसाइट gcsarahan.edu.in से करें आवेदन

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),

राजकीय महाविद्यालय सराहां में प्रवेश प्रक्रिया तीन जून से आरंभ हो चुकी है। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट gcsarahan.edu.in पर जाकर 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अत्यंत आसान है जिसे विद्यार्थी अपने मोबाइल से भी भर सकते हैं। पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई दोपहर 1 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी । 19 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी फ़ीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं ।दूसरी मैरिट सूची 20 जुलाई , 11 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी । विद्यार्थी उसी दिन शाम पाँच बजे तक अपनी फ़ीस जमा करवा दें। बी.ए/ बी.कॉम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 6 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं । प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 22 जुलाई को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा तथा 23 जुलाई से नियमित रूप से कक्षाएँ आरंभ हो जाएँगी । प्रवेश तथा महाविद्यालय से संबंधित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।विद्यार्थियों की सहायता के लिए प्राचार्य डॉक्टर अनीता ठाकुर के निर्देशन में काउंसलिंग कमेटी का गठन किया गया है । विद्यार्थी 6 जून से 15 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here