महाविद्यालय संजौली और हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान के मध्य एमओयू

0
658

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली और हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला के मध्य एम० ओ० यू ० (MOU) हुआ । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० भारती भागडा ने कहा कि इस उद्देश्य संजौली महाविद्यालय और हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान एम०ओ० यू का दोनों पक्षों के मध्य गुणवत्तापूर्ण शोध को आगे बढ़ाने और उच्च कुशल मानव संसाधन की एक नई पीढ़ी के निर्मान के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है। दोनों संस्थानों के बीच अनुभव और वैज्ञानिक ज्ञान का आदान-प्रदान उनकी पारस्परिक प्रगति के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए भी उपयोगी होगा। एच०एफ०आर० आई० के वैज्ञानिक तथा उत्कृष्ट केन्द्र राजकीय महाविद्यालय, संजौली के स्टाफ – संकाय सदस्य तथा छात्र पारस्परिक उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग करते हुए संयुक्त शोध परियोजनाओं के संचालन से लाभान्वित होंगे। दोनों संस्थान अनुसन्धान से सम्बन्धित सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करने में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, जिससे भविष्य में कौशल विकास, आजीविका के अवसर, कल्यान जीवन शैली तथा स्वास्थ्य, रोजगार व आर्थिक विकास में नई दिशा मिलेंगी। अनुसन्धान के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली की प्राचार्या प्रो भारती भागड़ा, जीव विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० मीनाक्षी, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० दीप्ति गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान शिमला के डॉ० पवन कुमार, डॉ पीताम्बर सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here