राजकीय महाविद्यालय सोलन के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े का आयोजन

0
381

सोलन (ब्यूरो रिपोर्ट),

राजकीय महाविद्यालय सोलन के इको क्लब द्वारा छात्रों में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 22 मई से 5 जून 2024 तक पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसका प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रीटा शर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जैविक खाद निर्माण तथा छात्रों द्वारा निर्मित क्यारियों में पौधारोपण के लिए रासायनिक खाद की जगह उसका उपयोग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत घरों में बेकार पड़ी चीजों से गमला निर्माण व उनमें पौधारोपण, क्यारियों में सदाबहार पौधारोपण, जैविक खाद तैयार करने हेतु कार्यशाला इत्यादि का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को जंगलों में लग रही आग के कारण, प्रभाव और रोकथाम के प्रति भी जागरूक किया गया तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आवाहन किया गया ताकि हम अपने जंगलों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रख सके| गमला निर्माण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया तथा इस पखवाड़े के सफल बनाने एवं छात्रों के उचित मार्गदर्शन के लिए इको क्लब की संयोजक प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ एन आर कश्यप, डॉ पी पी नेगी, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ तन्वी कपूर की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here