आज यूथ तथा इको क्लब गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया I इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार तथा क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा प्रवक्ता गणित ने बच्चों को बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है / पर्यावरण को लेकर आज सभी देश चिंतित हैं , / मानव जाति जिस तरह पर्यावरण को प्रदूषित करने में लगी हुई है ,पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण आजकल गर्मियों में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है तथा बरसात में बहुत भयानक बाढ़ आ रही है /
इसलिए हमें अधिक से अधिक वन लगाने चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र में वनों की रक्षा करनी चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में पृथ्वी पर से मनुष्य जाति का अस्तित्व खत्म हो जाएगा हो जाएगा / इस अवसर पर क्लब द्वारा नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नारा लेखन की सीनियर श्रेणी में हिना तथा आरुषि ने प्रथम स्थान, कृतिका व धीरज ने द्वितीय स्थान, श्रुति व अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया/ जूनियर श्रेणी में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान ,पूर्वा ने द्वितीय स्थान , अदिति तथा गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया/ चित्रकला प्रतियोगिता की सीनियर श्रेणी में हिना तथा महक ने प्रथम स्थान ,आरुषि व सचिन ने द्वितीय स्थान ,आरोही तथा यशवंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया / जूनियर श्रेणी में रेहान तथा दिव्यांश ने प्रथम स्थान ,अदिति ने द्वितीय स्थान, जया तथा नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया /