मनाली में दौड़ लगाकर 1 जून को मत देने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया

0
887

मनाली (रेणुका गोस्वामी, संवाददाता),

देश की गौरव एवं जिला निर्वाचन कुल्लू द्वारा नामित जिला इलेक्शन आईकॉन अंचल ठाकुर, सुविख्यात माउंट एवरेस्ट विजेता डिकी डोलमा एवं उत्तराखंड से माउंट एवरेस्ट विजेता अमीषा तथा एडवेंचर संगठन कुल्लू मनाली के पदाधिकारियों ने डॉ लाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी, श्यामलाल हांडा, गिरधारी लाल शर्मा, प्रीतम सिंह एवं डॉ दुनी चंद राणा नोडल अधिकारी स्वीप 22 मनाली और संजीव की अगुवाई में लोकतंत्र की मशाल माल रोड मनाली में दौड़ लगाकर 1 जून 2024 को मत देने हेतु हजारों मतदाताओं को प्रेरित किया। उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा ने लोकतंत्र की मशाल के समापन पर मशाल को डॉक्टर लाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र एवं जिला स्वीप के नोडल अधिकारी को सफलतम आयोजन के बाद विधिपूर्वक सौंपा। इस अवसर पर उन्होने एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारी कपिल नेगी, वोलेंटियर्स, बीएलओ को चुनाव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉ लाल सिंह ने कहा इस यात्रा का मुखिया उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 में मतप्रतिशतता बढ़े और आम जन मानस को ये संदेश पहुंचे, कि 1जून को वोट अवश्य करना है। लोकतंत्र की मशाल यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू द्वारा 13 मई 2024 को ढालपुर के रथ मैदान से किया गया। इस यात्रा ने जिला भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारीयों तथा स्वीप के विधानसभा क्षेत्र के कार्यरत नोडल अधिकारीयों की अगुवाई में 247 बूथों एवं सार्वजनिक स्थानों से होते हुए 595 किलोमीटर का सफर तय किया।

डॉ० लाल सिंह द्वारा लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन हेतु उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक उपायुक्त एवं अध्यक्ष स्वीप कुल्लू, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारीयों, स्वीप के नोडल अधिकारीयों तथा कुल्लू मनाली एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, बीएलओज़, स्वयंसेवकों तथा विभागीय अधिकारीयों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here