गुरु संज्ञास मेला रारंग 12 जून से किया जाएगा आयोजित

0
649

किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग का आयोजन 12 जून से 16 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी ने राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग की तैयारियों को लेकर मेला आयोजन समिति के मध्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों सहित खंड के लोगों के सक्रिय सहयोग से इस वर्ष भी मेले का आयोजन भव्य ढंग से किया जाएगा।

बैठक में मेले के उद्घाटन एवम समापन समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने को लेकर चर्चा की गई तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए जहां स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा वहीं मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुकड़ नाटक, खेल प्रतियोगिताएं व अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस दौरान विभिन्न महिला मण्डलों को भी रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मेले के दौरान लोकगीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन स्टार नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि मेले का मुख्य आकर्षण जहां स्थानीय कलाकार, महिला मण्डलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगें वहीं स्थानीय प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों के मध्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मेले के बैठक में मेले के संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया। बैठक में तहसीलदार मूरंग विक्रमजीत सिंह, थाना प्रभारी मूरंग जय सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जगत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कल्पा राकेश श्याम, रारांग ग्राम पंचायत के प्रधान राजेंद्र सिंह, रारंग मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार नेगी सहित अन्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here