जनसभाओं में व्यवधान पैदा करने की हो रही साजिशें, अब शिकायत नहीं करेंगे, इनको निपटाएंगे : जयराम ठाकुर

0
657

मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नाचन में चुनावी सभा करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी जनसभाओं में व्यवधान पैदा करने की कई तरह की साजिशें हो रही हैं। अब हम शिकायत नहीं करेंगे लेकिन इनको निपटाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां नाचन में जब मैं बोल रहा था लाइट चली गई। इससे पहले मेरे क्षेत्र में आज ही वहां भी लाइट काट दी गई। साउंड सिस्‍टम का जो बैकअप था, थोड़ा बहुत कर पाए। यहां पहुंचे तो वही बात हुई। यह कहीं एक जगह नहीं हुआ। हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा वे कर नहीं पाएंगे। आप अंदाजा लगाएं कि इस तरह के ओच्‍छी हरकते की जा रही हैं। मेरे पार्टी के कैंडीडेट अगर किसी होटल में चाय पीने के लिए रूकते हैं,तो वहां पर रेड कर दी जाती है। अगर मैं डलहौजी में किसी होटल में रूकता हूं तो वहां चार दिन बाद रेड कर दी है। हमारा पार्टी का कार्यकर्ता है एक, मेरे स्‍टेशन का उसका अपना कारोबार है। बीजेपी का पदाधिकारी है। उसके यहां रेड डाल दी जाती है। बहुत निचले स्‍तर की राजनीति है। जासन में आज हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल पर मिट्टी का गुबार उठा तो लैंड नहीं कर पाए। परमिशन न मिलने से वाया शिमला उड़ान हुई फिर जाकर सैंज पहुँच सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी जी की मंडी रैली के बाद बौखला गई है। इतनी बड़ी रैली इनके बस की नहीं है इसलिये अब बूकिंग के बाबजूद मंडी में रैली नहीं कर पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here