मनाली (रेणुका गोस्वामी),
शुक्रवार से पर्यटक रोहतांग दर्रा की बर्फीली वादियों का दीदार कर सकेंगे। बर्फबारी अधिक होने के बावजूद बीआरओ ने इस साल 20 दिन पहले रोहतांग बहाल कर दिया है | देश विदेश से मनाली आने वाले पर्यटक शुक्रवार से रोहतांग दर्रा की बर्फीली वादियों का दीदार कर सकेंगे!जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। बर्फबारी अधिक होने के बावजूद बीआरओ ने इस साल 20 दिन पहले रोहतांग बहाल किया है। पिछले साल 13 जून से पर्यटको को रोहतांग भेजा गया था। इस साल 20 दिन पहले 24 मई से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी |