सराहां (ब्यूरो रिपोर्ट),
उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय पच्छाद द्वारा विधानसभा क्षेत्र 55-पच्छाद के अंतर्गत सराहां विकास खंड के लिए गठित स्वीप टीम ने आज ग्राम पंचायत बनाह धिन्नी, राजकीय महाविद्यालय सराहां तथा आईटीआई सराहां में लोगों व विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रातः 11:00 बजे स्वीप टीम ने पंचायत घर बनाह धिन्नी में लोगों के लिए जागरूकता शिविर लगाया। तत्पश्चात 12:30 बजे आईटीआई सराहां तथा 2:00 बजे राजकीय महाविद्यालय सराहां में जागरूकता शिविर लगाया। स्वीप नोडल अधिकारी दिनेश कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा व सुरेश कमल ने लोगों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है। लोकतंत्र के महत्व को बताते हुए उन्होंने बताया कि सरकार बनाने का यह सबसे उत्तम माध्यम है | इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकलें और सशक्त सरकार का निर्माण करे। ग्राम पंचायत बनाह धिन्नी में शिविर के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा सिलाई अध्यापिकाओं के अतिरिक्त गांव के लोगों ने भी भागीदारी की। राजकीय महाविद्यालय सराहां तथा आईटीआई सराहां में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भागीदारी की। तीनों जगहों के शिविरों में लगभग 220 लोगों ने भागीदारी की। शिविर के दौरान उपस्थित जन समूह को मतदान गीत, ऑडियो क्लिप व मतदाता शपथ के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय सराहां की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा आईटीआई सराहां के छात्रों ने मतदान गीत पर नृत्य करके वोट डालने का संदेश दिया। सेल्फी पॉइंट पर लोगों व विद्यार्थियों ने सेल्फियां भी खिंची।



