भरमौर (महिंद्र पटियाल),
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान कर्मियों के लिए आयोजित होने वाले दूसरे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम (रिहर्सल) में आंशिक बदलाव किया गया है। हेलीपैड भरमौर में प्रस्तावित यह रिहर्सल 24 मई के बजाय अब दो दिन 24 और 25 मई को सुबह 9 बजे होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इन तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान टीमों की रिहर्सल पहले एक दिन 24 मई को प्रस्तावित थी । अब यह रिहर्सल दो दिन 24 और 25 मई को होगी। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी और सहायक पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल 24 मई को निर्धारित की गई है तथा मतदान अधिकारियों की रिहर्सल 25 मई को होगी। कुलबीर सिंह राणा ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यालयों एवं संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को रिहर्सल के शेड्यूल में किए गए आंशिक बदलाव से अवगत करवाना सुनिश्चित बनाएं।