संगड़ाह की राखी शर्मा ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर पूरा किया सपना

0
848

सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए बनी प्रेरणास्रोत

संगड़ाह (हेमंत चौहान, संवाददाता),

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की रहने वाली राखी शर्मा का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर होने से उनके परिचितों व परिजनों में भारी उत्साह है। सगंड़ाह के सरकारी स्कूल से 10वीं व 12वीं मेडिकल की पढ़ाई के बाद उन्होंने इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब से बीएससी नर्सिंग की। कोरोना काल में बड़ूसाहिब अस्पताल में सेवाएं देने वाली राखी वर्तमान में माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज नाहन में नौकरी कर रही है। राखी के अनुसार बचपन में वह फौजी बनने का सपना देखा करती थी, जिसके साकार होने से उनके परिजन उनसे ज्यादा उत्साहित हैं। सरकारी विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के पिता सुशील शास्त्री जेबीटी शिक्षक तथा मां मधु बाला गृहणी है। बहरहाल सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here