रामपुर बुशहर (सुरजीत नेगी),
सतलुज जल विद्युत निगम की 1500 मैगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत नगर परिषद रामपुर के 60 सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच मोबाइल हेल्थ सेवा सतलुज संजीवनी के माध्यम से जांची गई। इन सभी कर्मचारियों को डॉक्टर्स के परामर्श के बाद विभिन्न रोगों की दवाईयां भी प्रदान की गई। साथ ही सभी सैनिटरी कर्मचारियों को एसजेवीएन की ओर से सैनिटरी किट भी दिए गए। जिसमे सभी आवश्यक सामग्री जैसे दस्ताने, हैंडवाश, मास्क इत्यादि शामिल हैं।