चंबा-भरमौर नैशनल हाइवे पर बाईक स्कीड होने से एक की मौत

0
502

भरमौर (महिंद्र पटियाल),
चंबा-भरमौर नैशनल हाइवे सडक मार्ग 154 ए पर रविवार रात्रि 12 बजे के करीब धरवाला के समीप एक बाईक हादसा पेश आया, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलविंद्र सिंह उर्फ विपिन पुत्र हरिराम गांव ढकोग तहसील भरमौर जिला चंबा उम्र 31 वर्ष जो की रविवार रात्रि अपनी बाईक एचपी 46-3750 पर चंबा की तरफ से ढकोग की तरफ आ रहा था, जो की धरवाला के समीप बाईक के स्कीड होने से रावी नदी में जा गिरा,‌ जिससे उसकी मौत हो गई | स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह जब बाईक को सडक मार्ग पर गिरा हुआ देखा व बाईक की चाबी भी उसके साथ थी, जिसके बाद लोगों ने शव को रावी नदी में तैरता देख गैहरा पुलिस चौकी को सूचित किया व पुलिस तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई व शव को अपने कब्जे में लेकर व लोगों के ब्यान कलमबद्ध करने के पश्चात् शव को पोस्टमार्टम के लिए चूड़ी अस्पताल ले जाया गया | थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गैहरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर 174 के तहत कार्रवाई कर घटना के कारणों की तफ्तीश जारी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here