राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
जिला सिरमौर के गांव जोल डा० कोटला बांगी उप तहसी- पझोता स्थित नोहरी की बेटी चाँदनी ने दसवी कक्षा की वार्षिक परिक्षा में 97.5% अंक लेकर यह जता दिया है कि आपकी आर्थिक स्थिति जैसे भी हो यदि आप लक्ष्य निर्धारित रणनीति के तहत अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में आगे बढ़ रहे है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपके कदमों को नही रोक सकती । चाँदनी एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है, पिता का साया बचपन में ही उठने के कारण माता दिहाड़ी मजदूरी करके चांदनी की परवरिश कर रही है | चांदनी ने 700 में से 683 अंक लेकर स्कूल व पूरे पझोता क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी अध्यापको ने चांदनी व परिजनों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया | चांदनी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो व परिजनों को दिया |