मंडी (नितेश सैनी),
मंडी जिला के धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बस मनुधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क किनारे नीचे की तरफ को लुढ़क गई। सड़क किनारे पेड़ होने के वजह से बस रूक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बुधवार सुबह सुबह ही अपने गंतव्य की ओर निकली बस में सवार करीब 30 से 40 यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में स्कूली बच्चों समेत अन्य को चालक की सीट से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर मैकेनिकल स्टॉफ व आरएम धर्मपुर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उधर, आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया कि बस स्किड होने के चलते जरा सड़क के बाहर निकल गई थी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया था।