आजाद प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने अपना नामांकन लिया वापस

0
1083

चिंतपूर्णी (अक्की रतन/संवाददाता)

पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। आपको बता दें कि कुलदीप कुमार जो कि टिकट के दावेदार माने गए थे और एक तरह से उन्हें टिकट के लिए पार्टी हाईकमान तरफ से हां भी बोल दिया गया था लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस का एक गुट सुदर्शन सिंह को चुनाव लड़वाना चाहता था। पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला बदलते हुए बबलू को टिकट दिया, जिसका विरोध कांग्रेस के पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने किया। इसके बाद कुलदीप कुमार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्हें मनाने के लिए लगातार प्रयास कांग्रेस करती रही और आज कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू आखिरकार कुलदीप कुमार को मनाने में कामयाब हो। उन्होंने सोनिया गांधी का संदेश देते हुए कुलदीप कुमार को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया और कुलदीप कुमार को कांग्रेस के समर्थन में चलने के लिए कहा जिसके बाद कुलदीप कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here