जोंगा और बुआई में बढ़ चढ़कर दिया लोगों ने सुंदर सिंह ठाकुर को समर्थन

0
1170

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर)

कुल्लू से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जैसे ही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है वैसे ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनता से समर्थन मांग रहे हैं। आज जोंगा और बुआई में अपना प्रचार प्रसार किया जहां  बढ़ चढ़कर लोगो ने सुंदर सिंह ठाकुर को समर्थन किया। उधर लगघाटी में शालंग सर्कल में सर्कल प्रधान कैप्टन तारा चन्द की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने थाच, डिंगडिंगी, माशना, ग्रामँग, दोघरी पाशनी, मशेगड़ा में जमकर अपने महबूब नेता को जिताने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सुंदर सिंह ठाकुर के समर्थन के लिए लगघाटी में जो लहर चली है इससे आने वाले समय में परिवर्तन होता हुआ है दिख रहा है। इन दिनों लगातार सुंदर सिंह ठाकुर और उनका समस्त परिवार जनता के बीच प्रचार-प्रसार के लिए जा रहे हैं और हाथ का साथ देने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं। रोजाना ही पूरी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सुंदर सिंह ठाकुर पहुंच रहे हैं और 5 वर्षों में उन्होंने जो कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कार्य किये है उनसे भी लोगों को अवगत करवा रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस से किन मुद्दों पर कार्य करेगी उनको भी जनता के बीच रख रहे हैं। और जनता का भी उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here