राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
सिरमौर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र जाल्टा ने शिमला लोकसभा से टिकट के लिए आवेदन किया है। जाल्टा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पझौता क्षेत्र से संबंध रखते है और एक आम परिवार से आते हैं । वीरेन्द्र जाल्टा पिछले 15 वर्षो से संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। वर्तमान में युवा कांग्रेस जिला सिरमौर के निर्वाचित जिला अध्यक्ष है। इससे पहले वीरेन्द्र जाल्टा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट मांग चुके हैं । गंगू राम मुसाफिर और दयाल प्यारी के साथ पैनल में नाम शामिल था। वीरेन्द्र जाल्टा युवाओं में अच्छी पैंठ रखते हैं और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करतें है। लम्बे समय से युवा कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहें हैं ।

