प्रदेश में कोविड की स्थिति को मध्यनज़र रखते हुए बैठक का किया आयोजन

0
678


ब्यूरो रिपोर्ट,

प्रदेश में कोविड की स्थिति को मध्यनज़र रखते हुए आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के जिला स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, जो कि 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चला | त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में सर्दी, खांसी और इन्फ्लुएंजा (ILI व SARI) के मामलों की जांच के निर्देश दिए गए हैं । गत 10 दिनों में प्रदेश में कोविड के केवल 2 मामले सामने आये हैं ।

सचिव स्वास्थ्य ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंडी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश की पहली INSACOG लैब स्थापित की हुई है, जो कि भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है, जहाँ whole genomic sequencing के द्वारा कोविड के किसी भी वैरिएंट का पता लगाया जा सकता है। फ़िलहाल प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और प्रदेश सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 8234 बेड हैं, जिसमें से 1187 आक्सिजन सपॉर्टिड आइसोलेशन बेड, 325 आईसीयू बेड और 333 वेंटीलैटर बेड हैं, प्रदेश में कुल 795 वेंटीलेटर, 4323 आक्सिजन कॉन्सेंटरेटर, 9650 आक्सिजन सिलेंडर, 46 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन प्लांट्स व 4 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स हैं। सचिव स्वास्थ्य ने आम जन मानस से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी सर्दी, खांसी व बुखार हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में अपनी जाँच करवाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here